MP: Lockdown में कानून व्यवस्था का जायजा लेने साइकिल से निकले छतरपुर रेंज के DIG | वनइंडिया हिंदी

2020-04-09 1,939

DIG Vivek Raj Singh of Chhatarpur range in Madhya Pradesh is working day and night to maintain law and order in lockdown. Late Wednesday, he cycled 23 kilometers to inspect the area. The DIG cycled from Chhatarpur to Nowgaon. The purpose of the cycle inspection was whether the lockdown was being followed properly.

मध्य प्रदेश में छतरपुर रेंज के DIG विवेक राज सिंह लॉकडाउन में कानून व्यवस्था को सही बनाए रखने के लिए दिन-रात काम में जुटे हुए हैं. बुधवार देर रात उन्होंने 23 किलोमीटर साइकिल चलाकर क्षेत्र का निरीक्षण किया. डीआईजी ने छतरपुर से नौगांव तक साइकिल चलाई. साइकिल से निरीक्षण करने का उद्देश्य यह था कि लॉकडाउन का सही तरीके से पालन हो रहा है या नहीं.

#MadhyaPradesh #Covid19 #Chhatarpur